A
Hindi News महाराष्ट्र 'किप्टोकरेंसी के पैसे का लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुआ इस्तेमाल', संबित पात्रा ने सुप्रिया सुले और कांग्रेस पर कही ये बात

'किप्टोकरेंसी के पैसे का लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुआ इस्तेमाल', संबित पात्रा ने सुप्रिया सुले और कांग्रेस पर कही ये बात

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मतदान हो रहा है। 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। इस बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने किप्टोकरेंसी मामले में सुप्रिया सुले और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किप्टोकरेंसी के पैसे का इस्तेमाल चुनावों में किया है।

Cryptocurrency money was used in Lok Sabha and Assembly elections Sambit Patra said this about Supri- India TV Hindi Image Source : PTI संबित पात्रा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को आज मतदान हो रहा है। चुनाव के रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के कुछ आगे की पंक्ति के नेता सुप्रिया सुले, नाना पटोले 235 करोड़ के गबन का मामला सामने आता है। ये गंभीर मामला है। बिटकॉइन, क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा मामला है। राहुल गांधी के पार्टी के नेता और सुप्रिया सुले ने किस तरह गबन किया है। रविन्द्र नाथ पाटिल कौन हैं। उन्होंने कहा कि साल 204 बैच के आईपीएस हैं और 2010 में आईपीएस छोड़ दिया। महाराष्ट्र में किप्टो करेंसी फ्रॉड हुआ, आरएन पाटिल को साइबर एक्सपर्ट के तौर पर लगाया गया और फिर ये जेल चले गए।

संबित पात्रा ने कही ये बात

संबित पात्रा ने कहा कि पुणे के आईपीएस अधिकारी थे, जेल से बाहर आकर पूरे विषय का अध्ययन किया। किप्टो करेंसी का वॉलेट मिला। गौरव मेहता इसक घोटाले का अहम किरदार है। गौरव नाथ रविंद्र नाथ पाटिल को फोन करता है जो पाटिल के खिलाफ गवाह था। सिग्नल ऐप के जरिए दोनों के बीच बात हो रही है। गौरव मेहता पाटिल को बताता है कि आपको फंसाया गया था। पुणे कमिश्नर ने फंसाया था। उनके ऊपर भी नेता हैं, जिनमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले हैं। पाटिल गौरव मेहता से सबूत मांगते हैं तो गौरव मेहता पाटिल को ऑडियो क्लिपिंग भेजते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इन्हीं पैसों का इस्तेमाल किया गया है।

बिटकॉइन के पैसे का चुनाव में हुआ इस्तेमाल

संबित पात्रा ने ऑडियो क्लिपिंग का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रिया सुले आईपीएस अमिताभ और गौरव से बोल रही है कि मेरे साथ खिलवाड़ मत करो और दुबई जाओ और इन बिटकॉइन को कैश करा लाओ। आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड आवाज है। यह आवाज मेरी नहीं है। नाना पटोले इस ऑडियो क्लिपिंग में पुणे पुलिस कमिश्नलर को कह रहे हैं कि बहुत हो गया, अब हमें पैसे चाहिए। गौरव मेहता इस ऑडियो क्लिप में कह रहा है कि कई वह वह दुबई गया है और पैसा कैश करवा दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े प्लेयर सोनिया जी और राहुल जी हैं। राहुल गांधी इस मु्ददे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और बताएं कि उन्होंने नाना पटोले को निर्देशित किया या नहीं। गौरव मेहता को डर है कि बिटकॉइन वाला वॉलेट खाली होने के बाद उन्हें मार दिया जाएगा। गौरव मेहता ने अपने आप को बचाने के लिए सारा खेल सार्वजनिक कर दिया है।