नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना कहर बनकर टूटा पड़ा है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1070 पॉजिटिव मरीज मिले हैं एवं 8 मरीजों की मौत हुई है। नागपुर में पिछले 4 दिनों में मरीजों की संख्या 4000 पार कर चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जिला परिषद में 12 तारीख तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,998 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,998 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,88,183 हो गई जबकि 60 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 52,340 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार की तुलना में बृहस्पितवार को संक्रमण के कम मामले सामने आए, लेकिन मृतकों की संख्या अधिक रही।
राज्य में बुधवार को संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आए थे जबकि 42 रोगियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,144 है। कुल 20,49,484 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मुंबई में दिनभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,104 मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,846 हो गई। पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,492 तक पहुंच गई है।
इनपुट-भाषा