मुंबई: दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन के 16 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजभवन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह स्व पृथकवास में हैं। कोश्यारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया है। मैंने संबद्ध जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। ’’
उन्होंने कहा कि वह सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियमों का का सख्ती से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि राजभवन के जो कर्मचारी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें वहीं पर उनके आवासीय परिसर में पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि राजभवन प्रशासन ने उन्हें संस्थागत पृथक-वास में रखने को कहा, तो उन्हें वहां भेज दिया जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बृहन्मुंबई महानरगपालिका के डी वार्ड को संक्रमण मुक्त किया गया है और राजभवन परिसर को भी समय-समय पर संक्रमण मुक्त किया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो बीएमसी अपने स्वास्थ्य कर्मियों को राजभवन में चिकित्सकों की सहायता के लिये उपलब्ध कराएगा।’’
अधिकारी ने बताया कि राजभवन के दो कर्मचारी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 100 अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई जिनमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए। इससे संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई। सूत्रों ने बताया कि संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8,139 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,46,600 हो गई।