A
Hindi News महाराष्ट्र पुणे में बच्चों संग फांसी के फंदे से लटकते मिले पति-पत्नी, लॉकडाउन में तबाह हो गया था कारोबार

पुणे में बच्चों संग फांसी के फंदे से लटकते मिले पति-पत्नी, लॉकडाउन में तबाह हो गया था कारोबार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस 4 सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके 2 छोटे बच्चे शामिल हैं, को शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया।

Pune Suicide, Pune Couple Suicide, Pune Couple Suicide Children, Pune Family Suicide- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी ने अपने परिवार समेत फांसी से लटककर जान दे दी।

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी ने अपने परिवार समेत फांसी से लटककर जान दे दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस 4 सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके 2 छोटे बच्चे शामिल हैं, को शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। मृतकों की पहचान व्यवसायी अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया शिंदे(32), उनकी 3 वर्षीय बेटी और 6 साल के बेटे के रूप में की गई है।

लॉकडाउन में शिंदे को हुआ था भारी नुकसान
सूचना मिलने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची, घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें सामूहिक आत्महत्या की जानकारी मिली। परिवार के चारों सदस्य नायलॉन की रस्सी से लटके पाए गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है, वहीं घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिंदे छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाने का एक छोटा व्यवसाय करते थे, वहीं लॉकडाउन के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए नाई ने की खुदकुशी
इससे पहले महाराष्ट्र के ही सांगली में कुछ दिन पहले 35 वर्षीय जिस नाई ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खाया था, गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बता दें कि नाई ने अपने 4 साल के बेटे को भी जहर खिला दिया था, लेकिन उसे ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। नवनाथ सालुंके लॉकडाउन में अपना रोजगार छिनने से परेशान थे और उन्हें लग रहा था कि सलूनकी दुकानें अब जल्दी नहीं खुलेंगी। इसी के चलते उन्होंने यह खतरनाक कदम उठा लिया।