A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र से राहत देने वाली खबर! मंगलवार को 1202 लोगों ने दी कोरोना को मात

महाराष्ट्र से राहत देने वाली खबर! मंगलवार को 1202 लोगों ने दी कोरोना को मात

महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार है कि एक दिन में इतने सारे कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। मंगलवार को यहां से राहत देने वाली खबर आई। मंगलवार को राज्य में 1202 लोग कोरोना वायरस को मात देने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। अब ये लोग पूरी तरह ठीक हैं और अपने घर पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार है कि एक दिन में इतने सारे कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 25 फीसदी हो गई है और कोरोना मरीजों के दोगुने होने का वक्त बढ़कर 14 दिन हो गया है, जबकि मृत्यु दर 3.2 फीसदी है।

कोविड-19 के 2100 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा, ‘‘मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए।’’ टोपे ने कहा कि रिकार्ड 1202 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9639 हो गई।