A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus: महाराष्ट्र में 283 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4483 हुई

Coronavirus: महाराष्ट्र में 283 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4483 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4483 हो गई है। कुल 283 नए मामलों में मुंबई में 187 मामले भी शामिल हैं। 

Coronavirus: महाराष्ट्र में 283 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4483 हुई- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: महाराष्ट्र में 283 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 4483 हुई

 मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4483 हो गई है। कुल 283 नए मामलों में मुंबई में 187 मामले भी शामिल हैं। पूरे राज्य में मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में से एक बन चुका है। 

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पिछले 36 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 835 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में सीमित औद्योगिक गतिविधियों के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन इसे इस संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा तनिक भी कम हो गया है। 


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 36 घंटों में कोविड-19 के मामलों में 835 की वृद्धि हुई है। हम अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए लॉकडाउन के कड़े मानदंडों को कुछ शिथिल कर रहे हैं। ठाकरे ने आगाह किया, ‘‘(लेकिन) किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है।" उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जो कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं, वहां चुनिंदा औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। ठाकरे ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि हम औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को कैसे फिर से शुरू कर सकते हैं।  (इनपुट-भाषा)