A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना ने ली 36 की जान, सर्वाधिक मौतें मुंबई में

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना ने ली 36 की जान, सर्वाधिक मौतें मुंबई में

महाराष्ट्र से सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 1230 नए केस सामने आए, 587 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : TWITTER Representational image

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 36 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा लोगों की मौत राज्य की राजधानी मुंबई में हुईं। यहां 20 लोग कोरोना से जंग हार गए। सोलापुर शहर में 5 लोगों की मौत हुई, पुणे में 3, ठाणे शहर में 2 लोगों की मौत हुई। सोमवार को हुई मौतों की वजह से राज्य में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 868 हो गई।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र से सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 1230 नए केस सामने आए, 587 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अबतक 23 हजार 401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से मुंबई शहर में 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में आजतक 4786 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे हैं।

धारावी में मिले 57 नए मरीज

मुंबई में स्थित धारावी इलाके से सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज सामने आए। इन मरीजों के सामने आने के बाद धारावी में कोरोना संक्रमित लोगों की  संख्या बढ़कर 916 हो गई है। इस इलाके में कोरना वायरस की वजह से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है।