मुंबई: साईबाबा शिरडी ट्रस्ट की सीईओ आईएएस अफसर भाग्यश्री ने बताया है कि रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक साईबाबा मंदिर के लड्डू सेंटर,प्रसादालय जिसमे एक बार में 1 हजार से भक्त प्रसाद भोजन ग्रहण करते है,साईबाबा का प्रसाद,सब सेंटर बन्द रहेंगे।
धारा 144 के तहत पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है। इस बात की जानकारी सीईओ भाग्यश्री ने दी है।
दरअसल, रात्रि में दर्शन को लेकर मान्यता ये है कि भक्तों के दर्शन करने से बाबा सब मनौतियां पूरी करते हैं। साथ ही रात 10.30 की शयन आरती और प्रात 4.30 की काकड आरती में भी भक्त शामिल नहीं हो पाएंगे। ओमीक्रॉन के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए गाइड लाईन का साई संस्थान ने लागू किया है। अहमदनगर जिले में ओमीक्रॉन का एक मरीज सामने आ चुका है।