A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई में कोरोना वायरस के 1181 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35611 पहुंचा

मुंबई में कोरोना वायरस के 1181 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35611 पहुंचा

मुंबई में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1181 नए मामले सामने आए है। वहीं पिछले 24 घंटे में 57 मौते दर्ज की गई है। महानगर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 35611 पहुंच चुका है और कुल मृतक आंकड़ा 1575 हो गया है।

Coronavirus cases in Mumbai till 6th June- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Coronavirus cases in Mumbai till 6th June

मुंबई: कोरोना वायरस के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1181 नए मामले सामने आए है। वहीं पिछले 24 घंटे में 57 मौते दर्ज की गई है। महानगर में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 35611 पहुंच चुका है और कुल मृतक संख्या 1575 हो गई है। वहीं अगर पूरे राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से मुम्बई में 58 लोगों समेत 120 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,969 पहुंच गई जबकि 2,739 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 82,968 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 45.06 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 3.57 फीसद है। 

विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 2,234 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक इस बीमारी से 37,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 42,609 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 5,37,124 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल 82,968 मामलों में मुम्बई से 47,354 मामले हैं और शहर में 1,577 मरीजों की जान जा चुकी है।