A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus: Mumbai में मामले 40 हजार के पार, Thane में पुलिसकर्मी की मौत

Coronavirus: Mumbai में मामले 40 हजार के पार, Thane में पुलिसकर्मी की मौत

मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1413 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी।

Coronavirus cases in mumbai- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

मुंबई. मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1413 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी। वहीं ठाणे जिले में कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बीएमसी ने बताया कि देश की वित्तीय राजधानी में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40,887 हो गई है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1319 हो गई है।

BMC कहा कि 40 मृतकों में से 26 में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पहले से थीं। बीएमसी ने कहा कि 193 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,987 हो गई है। इसने कहा कि आज 670 नये संदिग्ध रोगियों को कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

ठाणे जिले में कोरोना वायरस से 48 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायरस के कारण जिले में यह दूसरे पुलिसकर्मी की मौत है। अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर डिविजन से जुड़े पुलिसकर्मी की मौत 27 मई को हो गई थी लेकिन उसकी स्वैब रिपोर्ट 30 मई को आई जिसमें उसमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।

पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 76 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7826 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से आठ और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 345 हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इन 76 नये मामलों में 64 पुणे नगर निगम सीमा क्षेत्र के हैं, पांच पिम्परी चिंचवड़ इलाके और शेष सात कैंट एवं ग्रामीण इलाकों के हैं।’’