मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,228 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 48 लोगों की जान चली गई जिसके बाद राज्य में इससे हुई मौतों की संख्या 779 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर के, नौ पुणे शहर से, आठ नासिक के मालेगांव, एक-एक अकोला, पुणे जिला,नांदेड़ और अमरावती के थे।
अधिकारियों के अनुसार मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए। जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है। पुणे में संक्रमण के कुल मामले 1,975 पहुंच गए जबकि इससे अब 141 लोगों की मौत हो चुकी है।