Maharashtra: मंगलवार को मिले 5134 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस- 89,294
मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 5134 नए मरीज सामने आए, 3296 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि 224 लोगों को इस बीमारी से मौत हो गई।
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस के 5134 नए मरीज सामने आए, 3296 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि 224 लोगों को इस बीमारी से मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक सामने आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 17 हजार 121 हो गई है।
इन मामलों में से 1 लाख 18 हजार 558 लोग ठीक हो चुके हैं, 89 हजार 294 एक्टिव केस हैं जबकि पूरे राज्य में 9250 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि आज अच्छी खबर आई मुंबई के धारावी से। धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक मामला मिला। यहां संक्रमितों की संख्या 2,335 हो गई है।
मुंबई में कोविड-19 मरीजों के लिए 3520 और बिस्तरों का इंतजाम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुलुंड, दहिसर, महालक्ष्मी रेस कोर्स और बीकेसी में क्षेत्रीय अस्पतालों को जनता को समर्पित किया। इन नए अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 3250 बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मंत्री असलम शेख और आदित्य ठाकरे तथा मुम्बई के महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद थे।
मुलुंड में 1700 बिस्तरों की क्षमता वाले समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र को राज्य सरकार की नियोजन एजेंसी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोरपोरेशन (सिडको) ने स्थापित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार दहिसार (पूर्व) में मुम्बई मेट्रो की मदद से 900 बिस्तरों वाले एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी है।
महालक्ष्मी रेसकोर्स में 700 बिस्तरों वाला ऐसा ही स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एक ऐसे की सुविधा केंद्र में 112 आईसीयू बेड हैं। इसे मुम्बई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने तैयार किया है। दहिसर (पश्चिम) में 108 बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल खोला गया है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अनुसार मुम्बई में कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर 67 फीसद है। (भाषा)