Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 5368 नए मरीज, एक्टिव केस 87 हजार 681
सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5368 नए मरीज मिले और 204 लोगों की मौत हो गई।
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5368 नए मरीज मिले और 204 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 हो चुके हैं। राज्य में अबतक 9026 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 87 हजार 681 लोगों का इलाज चल रहा है।
औरंगाबाद में 10 से 18 जुलाई तक लागू होगा सख्त लॉकडाउन
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 10 जुलाई से सख्त प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस चरण का लॉकडाउन नौ दिनों का होगा और कुछ उद्योगों के कामकाज पर भी यह लागू होगा। इस अवधि के दौरान केवल जरूरी सेवा को इजाजत दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नागरिकों की मांग तथा विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘10 जुलाई से 18 जुलाई के बीच लॉकडाउन रहेगा। यह कड़ा लॉकडाउन होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के लिए आम जनता ने मांग की थी लेकिन उद्योग, कारोबारी और अन्य हितधारकों तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बात करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि में उद्योग बंद रहेंगे। लेकिन प्रशासन लॉकडाउन के दौरान दवा उद्योग तथा अन्य इकाइयों का कामकाज जारी रखने के लिए रणनीति बनाएगा।’’
लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर निगम आयुक्त ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान केवल दूध की दुकानों को खुलने की अनुमति होगी, बाकी सारी चीजें बंद रहेंगी। पेट्रोल पंप सीमित समय के लिए खुलेंगे।’’