A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 24 घंटे में आए 2250 नए मामले 65 की मौत

महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 24 घंटे में आए 2250 नए मामले 65 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अब बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 2250 नए मामले सामने आए हैं वहीं 65 लोगों की मौत हो गई है।

<p>Coronavirus Cases in Maharashtra</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus Cases in Maharashtra

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अब बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 2250 नए मामले सामने आए हैं वहीं 65 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की तादात बढ़कर 39000 को पार कर गई है। राज्य में इस समय 27 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी 1400 को छूने के करीब है। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है। यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 39297 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 27581 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 2250 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 65 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1390 पहुंच गया है। 

मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के 25 नए रोगी मिले

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,378 हो गए हैं। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आने से मृतक संख्या अब भी 56 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि 6 मामले मांटूगा लेबर कॉलोनी क्षेत्र में मिले हैं। लेकिन इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई मृत्‍यु नहीं हुई है। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावाी में महामारी की वजह से मृत्‍युदर 4.1 प्रतिशत है।

अमरावती में कोरोना वायरस के 19 नए मामले

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बुधवार को 19 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 134 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 10 वर्षीय बच्ची और 84 वर्षीय बुजुर्ग समेत 11 महिलाएं और आठ पुरुष  शामिल हैं। अधिकारी के अनुसार, नए मामलों में से सात मरीज मसानगंज इलाके के हैं जिनमें से पांच मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं। परिवार के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके पांच परिजनों को पृथकवास केंद्र में रखा गया था। मसानगंज में अब तक कोविड-19 के कुल 20 मामले सामने आए हैं जबकि पतिपुरा में चार, पैराडाइज कॉलोनी, सिंधुनगर, बेलपुरा और शिवनगर, नंदगांव पीठ में दो-दो मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बुधवार को संक्रमण से किसी की मौत होने की खबर नहीं है। अब तक कुल 62 लोग उपचार के बाद इस संक्रमण से उबर चुके हैं। कुल 57 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है तथा दो लोगों को नागपुर रेफर किया गया है।