A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 9518 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 3 लाख 10 हजार 455

Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 9518 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 3 लाख 10 हजार 455

रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 9518 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 3 लाख 10 हजार 455 हो गए।

Coronavirus cases in maharashtra till 19 july । महाराष्ट्र में मिले 9518 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हु- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में मिले 9518 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 3 लाख 10 हजार 455

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 9518 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 3 लाख 10 हजार 455 हो गए। इन मामलों में 1 लाख 69 हजार 569 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 11 हजार 854 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। राज्य में रविवार को 3906 लोग ठीक हुए, जबकि 258 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 1,28,730 एक्टिव केस हैं।

बात अगर मुंबई शहर की करें तो रविवार को यहां कोरोना वायरस के 1046 नए मरीज मिले, जिसके बाद शहर में अबतक मिले कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 1 हजार 24 हो गई। इन मामलों में से 5711 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस वक्त 23 हजार 828 लोगों का इलाज चल रहा है।