A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus: Maharashtra में मिले 11,111 नए मरीज, कुल मामले 6 लाख के करीब

Coronavirus: Maharashtra में मिले 11,111 नए मरीज, कुल मामले 6 लाख के करीब

नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। राज्य में अबतक 5 लाख 95 हजार 865 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।

coronavirus cases in Maharashtra near 6 lakh mark । Coronavirus: Maharashtra में मिले 11,111 नए मरीज- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Coronavirus: Maharashtra में मिले 11,111 नए मरीज, कुल मामले 6 लाख के करीब

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में रविवार को 11,111 नए कोरोना मरीज मिले, 8837 मरीज ठीक हुए जबकि 288 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। राज्य में अबतक 5 लाख 95 हजार 865 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 17 हजार 123 लोगों की डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 20 हजार 37 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस वक्त कोरोना के 1 लाख 58 हजार 395 मामले हैं।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर आये। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडउन पिछले महीने 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

ठाकरे ने चिकित्सकों की एक टीम के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन से कब बाहर आना है, इससे महत्वपूर्ण है कि लॉकडाउन कैसे हटाना है। उल्लेखनीय है कि ये चिकित्सक उस कार्यबल का हिस्सा हैं, जिसका गठन महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिन्होंने लॉकडाउन जल्दबाजी में हटा दिया उन्हें उसे फिर से लगाना पड़ा। मैं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नहीं चाहता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के ‘मिशन बिगिन अगेन’ पहल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। वायरस से मुकाबले की गति रुकनी नहीं चाहिए क्योंकि वायरस का खतरा अभी बरकरार है और राज्य में मानसून अभी भी सक्रिय है। हमें वर्षा संबंधी बीमारियों को लेकर भी सतर्क रहना होगा।’’