मुंबई. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सूबे से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई।
आज महाराष्ट्र में 150 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिन्हें मिलकार कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 722 हो गई। अबतक महाराष्ट्र में कुल 251 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को मुंबई में 12, पुणे में तीन, ठाणे में दो, सांगली और पिंपरी चिंचवाड़ में एक-एक मौत हुई।
धारावी में Coronavirus के 12 नए मामले, एक की मौत
मुंबई के धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए जिनमें से एक मरीज की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। धारावी के मुकुंद नगर, मदीना नगर, राजीव गांधी नगर और मुस्लिम नगर में संक्रमण के ताजा सामने आए मामलों में तीन महिलाएं शामिल हैं।