महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां लगातार 2000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी यहां कोरोना की विस्फोटक रफ्तार जारी रही है। यहां पर आज कोरोना वायरस के 2300 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस की संख्या 41000 के पार पहुंच गई है। वहीं एक दिन में यहां 64 लोगों की जान गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है।
महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,345 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 41,642 तक पहुंच गई है। गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते 64 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद महाराष्ट्र में मौतों का कुल आंकड़ा 1,454 तक पहुंच गया है। राज्य में मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। यहां का धारावी इलाका कोरोना के सबसे बड़े केंद्र में से एक है।
मुम्बई के धारावी झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 47 नये मामले सामने आये जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए। यह जानकारी बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि धारावी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसलिए मृतक संख्या अभी 56 है। अधिकारी ने बताया कि 47 नये मामलों में से सबसे अधिक छह मामले माटुंगा लेबर कैंप, इसके बाद पांच मामले मुकुंद नगर क्षेत्र से सामने आये हैं।