महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 3493 नए मरीज मिले हैं।
मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,01,141 हो गई है।
विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 27 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है।
धारावी में कोविड-19 संक्रमण का मामलों का आंकड़ा 2,000 के पार
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 29 नए मामने सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,013 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 77 हो गयी।
उन्होंने कहा कि धारावी में फिलहाल 941 मरीजों का इलाज हो रहा है जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में धारावी में संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गयी थी लेकिन पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या में फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लगभग 2.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख लोग रहते हैं।
With inputs from Bhasha
क्या सुपर किलर हो गया है कोरोना? देखिए वीडियो