मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 158 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,35,413 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 5132 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,06,345 हो गयी है। प्रदेश में मंगलवार की अपेक्षा संक्रमण के नये मामले और मौतों की संख्या में बुधवार को इजाफा देखा गया है। मंगलवार को यह आंकड़ा क्रमश: 4,408 तथा 116 था।
अधिकारी ने बताया कि आज प्रदेश में 8,196 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 62,09,364 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 58,069 है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.83 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है।
अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मुंबई में कोरोना के 283 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 7,40,007 हो गई और मृतकों की संख्या 15,930 हो गई। अधिकारी ने बताया कि शहर में मामलों के दोगुने होने की औसत दर बढ़कर 2,057 दिन हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में, महानगर में 2,686 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन मरीज हैं।
अधिकारी ने कहा कि लगातार दो दिन कोविड-19 के 200 से कम मामले आने के बाद महानगर में बुधवार को दैनिक संक्रमण की संख्या के साथ-साथ मौत के मामलों में मामूली वृद्धि हुई, जबकि मंगलवार को 198 मामले आए और दो मौतें हुईं, जो 9 मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से, यह लगातार पांचवां दिन है जब शहर में झुग्गी-झोपड़ी और चॉल में कोई निरूद्ध क्षेत्र नहीं है, जबकि सील की गई इमारतों की संख्या 24 है।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में की गई 38,703 जांच के साथ, मुंबई में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 87,45,957 तक पहुंच गई। शहर में 297 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,18,955 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की औसत दर 97 प्रतिशत है। इस साल, मुंबई में चार अप्रैल, 2021 को सबसे अधिक 11,163 दैनिक मामले आए थे, जबकि सबसे अधिक 90 मौतें एक मई, 2021 को हुई थीं।
ये भी पढ़ें