A
Hindi News महाराष्ट्र Coronavirus: मुंबई में कांस्टेबल की मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

Coronavirus: मुंबई में कांस्टेबल की मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) से जुड़े 46 वर्षीय एक कांस्टेबल की रविवार तड़के मुंबई में मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल को टायफाइड और मधुमेह था।

Coronavirus: मुंबई में कांस्टेबल की मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA Coronavirus: मुंबई में कांस्टेबल की मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

मुंबई: आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) से जुड़े 46 वर्षीय एक कांस्टेबल की रविवार तड़के मुंबई में मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल को टायफाइड और मधुमेह था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल टायफाइड होने के कारण 11 मई से अवकाश पर थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘तड़के करीब तीन बजे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें पहले सरकारी नैयर अस्पताल और बाद में भाटिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 11 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।