महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने इसकी जानकारी साझा कर दी है। इस बीच महाराष्ट्र चुनाव की अगर बात करें तो सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी 110 से 120 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने इस बार तीन सर्वेक्षण करवाए हैं। एक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तथा अन्य दो सर्वेक्षण राज्य ईकाई यानी पीसीसी और सीएलपी द्वारा करवाए गए हैं। हालांकि अबतक महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर संशय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अब कांग्रेस 110-120 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन रहा ही है। अब देखना यह है कि आखिर इसपर महाविकास अघाड़ी के अन्य दलों की क्या प्रतिक्रिया रहेगी।