महाराष्ट्र कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले झटका लग सकता है। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और हिरामन खोसकर जल्द अजित पवार गुट में शामिल हो सकते हैं। दोनों विधायकों ने मंगलवार सुबह ही अजित पवार से मुलाकात की है।
जीशान के साथ उनके पिता रहे मौजूद
एनसीपी प्रमुख व डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ हुई इस मुलाकात में जीशान के साथ उनके पिता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी भी मौजूद रहे। कांग्रेस के दोनों विधायकों की ये मुलाकात अजित पवार के मुंबई स्थित देवगिरी बंगले पर हुई है।
कांग्रेस के दो विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग
बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़ अजित गुट में शामिल हो गए थे। हाल ही में महाराष्ट्र के 11 MLC सीट में 7 कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जीशान और हिरामन का नाम उन विधायकों में शामिल होने की आशंका। हालांकि, दोनों ने क्रॉस वोटिंग किए जाने से तब इनकार कर दिया था।
नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकों का दौर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। राज्य में नेताओं और पार्टी कार्यकताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है। चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। वहीं, आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर कांग्रेस मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने जा रही है।
मुंबई में कांग्रेस की बड़ी चुनावी रैली
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक रैली कर रही है, जिसमें कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (MVA), शिवसेना (UBT) और शरद समर्थक के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के उनके सहयोगी दल के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।