महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी, कहा- 'जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं'
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के अंदर शायद ही कोई भारतीय होगा जो भगवान राम और बजरंग बली को न मानता हो।
मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद हैं, वहां जाएं।' योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तेओसा विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल किया कि भारत के अंदर कौन सा ऐसा भारतीय होगा जो राम को न मानता हो, जो बजरंग बली को न मानता हो। बता दें कि योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया और कई अहम मसलों पर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को घेरा और उसे ‘महा अनाड़ी’ करार दिया।
‘आज राम नवमी की शोभा यात्रा प्रतिबंधित की जाती है’
बीजेपी के फायरब्रांड लीडर योगी ने कहा, ‘याद करिए जब बजरंग बली रहे होंगे त्रेता युग में, तब तो इस्लाम नाम की कोई वस्तु ही इस धरती पर नहीं थी। आज अगर बजरंग बली की हनुमान चालीसा का पाठ हम कर रहे हैं, राम नवमी की कोई शोभा यात्रा निकाल रहे हैं, तो उसको प्रतिबंधित किया जाता है, उसको रोका जाता है कई कारणों से। और जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद हैं, वहां जाएं। भारत के अंदर कौन सा ऐसा भारतीय होगा जो राम को न मानता हो, जो बजरंग बली को न मानता हो।’
‘आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं’
एकता का संदेश देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का हवाला दिया और लोगों को विभाजित रहने के खतरों के प्रति आगाह किया। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले BJP उम्मीदवारों के पक्ष में विदर्भ के वासिम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपना प्रसिद्ध नारा दोहराया और नहीं बंटने की सलाह दी। सीएम योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक ने सभी को एक साथ लाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं।’
'हम काशी और मथुरा की ओर भी आगे बढ़ चुके हैं'
महाराष्ट्र में विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं उन लोगों को महा अनाड़ी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों और सिद्धांतों की चिंता नहीं है। यह काम महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या इस सबसे पुरानी पार्टी ने कभी भारत और भारतीयता के बारे में गंभीरता से सोचा है? योगी ने कहा कि जब राम लला को अयोध्या में एक भव्य मंदिर में स्थापित किया जा रहा था, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि यह तो बस शुरुआत है। बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा, ‘केवल अयोध्या ही नहीं, हम काशी और मथुरा की ओर भी आगे बढ़ चुके हैं।’