A
Hindi News महाराष्ट्र Chunav Manch: भाजपा नेता प्रसाद लाड, सपा के रईस शेख और NCP-SP नेता विद्या चव्हाण आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा?

Chunav Manch: भाजपा नेता प्रसाद लाड, सपा के रईस शेख और NCP-SP नेता विद्या चव्हाण आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। चुनाव से पहले इंडिया टीवी ने एक चुनाव मंच का आयोजन किया जहां भाजपा नेता प्रसाद लाड और सपा नेता रईस शेख पहुंचे।

इंडिया टीवी चुनाव मंच पर भाजपा, सपा और NCP-SP के नेता- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी चुनाव मंच पर भाजपा, सपा और NCP-SP के नेता

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयारी में लग गई हैं। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी ने एक चुनाव मंच का आयोजन किया जहां अलग-अलग पार्टियों के नेता और प्रवक्ता पहुंचे। चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी तैयारियों पर बात करते हुए उनसे पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। इस समय मंच पर भाजपा की तरफ से प्रसाद लाड और सपा के नेता रईस शेख और NCP-SP की तरफ से विद्या चव्हान मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा?

रईस शेख ने तैयारियों को लेकर कही ये बात

इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर बात करते हुए रईस शेख ने कहा, 'हम लोग भाजपा के खिलाफ तैयारी करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हम लोग महाविकास अघाड़ी का घटक बनकर महाराष्ट्र में बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं।'

हम सभी सीटें जीतकर आएंगे- रईस शेख

चुनाव मंच पर रईस शेख से जब सीटों को लेकर पूछा गया कि उन्हें कितनी सीटें मिल रही हैं तो उन्होंने कहा, 'हमें जितनी भई सीटें मिलेंगी, हम जीतकर आएंगे। हम राज्य की सभी सीटों पर लड़ रहे हैं। महाविकास अघाड़ी अगर लड़ रही है तो सपा उसकी घटक है। सीटें मिलेंगी या नहीं मिलेंगी, यह चर्चा बंद कमरों में होगी। मगर मैं विश्वास के साथ यह कहना चाहता हूं कि सपा के वोट और समर्थक एक इंसाफ की सरकार बनाने के लिए अपना योगदान देगी।' उन्होंने आगे बताया कि, महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता ने कहा कि छोटे दलों के लिए 18 सीटें रखी हुई हैं।

सीटों को लेकर प्रसाद लाड ने कही ये बात

इंडिया टीवी के चुनावी मंच पर विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा, 'हमारे 208 विधायक सीटिंग हैं। हमारी चर्चा 208 के ऊपर चल रही है। सबसे पहले अगर 99 विधायक के नाम घोषित किए तो भाजपा ने किए। महायुति को सिर्फ 80 सीटों पर चर्चा करनी है।'

भाजपा का आत्मविश्वास डगमगा गया है- विद्या चव्हान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव मंच पर बात करते हुए NCP-SP नेता विद्या चव्हान ने कहा, 'भाजपा का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है और इसलिए वो कभी अजीत पवार को साथ में लेते हैं तो कभी एकनाथ शिंदे को साथ में लेते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'दरअसल यूपी में योगी जी को एक तगड़ा झटका अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने दिया है। तो भाजपा को लगता है कि महाराष्ट्र में हमें सावधानी से काम करना चाहिए। भाजपा अगर अपने साथी दलों को ज्यादा सीट देंगी तो उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं मिलेगा और इसलिए ये चिंतित हैं।'

ये भी पढ़ें-

अजित पवार गुट के नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए किया नामांकन