महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में दो दिन रह गया है। उससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस को घेरा है। चिरान ने रविवार को मुंबई में कांग्रेस पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। पासवान ने यह दावा किया कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में आंबेडकर की हार सुनिश्चित की थी और उनका अपमान किया।
बाबा साहेब को लेकर दिया बयान
मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि पर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चिराग पासवान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंबेडकर के आदर्शों को लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यही वजह है कि विपक्ष डरा हुआ है और नेता संविधान की प्रतियां दिखा रहे हैं।" चैत्य भूमि में डॉ. आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था। पासवान ने यह भी आरोप लगाया कि 1989 तक संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाई गई थी, जबकि वहां "एक ही परिवार के तीन सदस्यों" की तस्वीरें लगी हुई थीं, जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
"...लेकिन अब स्थिति बदल रही है"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यह स्थिति थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है और मोदी सरकार डॉ. आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने में काम कर रही है। चिराग पासवान एनडीए गठबंधन में शामिल है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी नीत महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मुंबई पहुंचे थे। बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बार राज्य में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच चुनावी मुकाबला है। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
हवा हुई जहरीली, दिल्ली में 11वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद, रोहतक में प्राइमरी की छुट्टी
बाइडेन ने यूक्रेन को दी लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी, पुतिन ले सकते हैं कड़ा एक्शन