मुंबई के नानावटी अस्पताल के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मरीजों से ज्यादा बिल वसूलने पर यह केस दर्ज किया है। सांताक्रुज पुलिस ने सेक्शन 188 और IPC 34 के तहत केस दर्ज किया है। बीएमसी द्वारा जारी मानको को दरकिनार कर कोविड मरीजों से ज्यादा बिल लिए गए है जिसके उसकी शिकायत मिलने के बाद बीएमसी ने FIR दर्ज कराई है।आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब में कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर चुकी है। अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने इकट्ठा करने के लिए 2,200 रुपये लिए जाने तय है। जबकि घर से मुंह की लार के नमूने लेने के लिए 2,800 रुपये तय है। इससे पहले इसके लिए 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।
महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,537 नए मरीज सामने आए थे, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,80,298 हो चुके है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी। इससे पहले राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 5,493 नये मामले 28 जून को सामने आये थे। विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से 198 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गई।
विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना वायरस के 2,243 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या 93,154 पहुंच गई। महाराष्ट्र में अभी उपचाररत मरीजों की संख्या 79,091 है। राज्य में अबतक 9,92,723 लोगों की जांच की जा चुकी है। राज्य में बुधवार को सामने आये 5,537 नये मामलों में मुम्बई से 1487, पुणे से 707, औरंगाबाद से 256 मरीज हैं।
मुम्बई शहर समेत मुम्बई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में बुधवार को सर्वाधिक 3,688 नये मामले सामने आने के साथ इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,29,088 हो गये। जो 198 और मौत हुई है उनमें 69 मरीज मुम्बई के थे। उधर, नागपुर में पुलिसकर्मियों और नागपुर केंद्रीय कारावास के कर्मियों समेत और 44 लोग बुधवार को संक्रमित पाये गये। शहर में कुल मामले 53 हो गये हैं।