महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में करीब-करीब सभी सीटों पर सहमति बन गई है। 278 सीटों पर कैंडिडेट तय हो गए हैं। बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली में अमित शाह की कल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के साथ मीटिंग हुई। इसमें 278 सीटों पर सहमति बनी। अब 10 सीटें ही बची हैं, जिन पर फाइनल फैसला होना बाकी है। दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई मीटिंग के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन 10 सीटों पर भी एक-दो दिन में आखिरी फैसला ले लिया जाएगा।
कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव ये भी हुआ तय
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सीटों के पेंच को सुलझाने में सफल हो गई है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति ने 278 सीटों को गठबंधन में तय कर लिया कि कौन पार्टी किस सीट पर लड़ेगी? उम्मीदवारों के बारे में भी स्थिति साफ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी 150-153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना - 80/82 सीट, एनसीपी - 55/57 सीट पर चुनाव लड़ सकती है।
अमित शाह ने दी खास सलाह
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी महायुति के बागियों पर अमित शाह की नजर 'ध्यान रखना कि बागी खड़े न हो' इस पर है। अमित शाह ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को ये खास सलाह दी है। शाह ने कहा कि महायुती में कोई भी दल बागियों को खड़ा नहीं करेगा। तीनों को एक साथ चुनाव लड़ने के निर्देश हैं।
आज फडणवीस करेंगे नमांकन
अमित शाह ने बैठक में सीएम शिंदे और अजित पवार को एक साथ चुनाव लड़ने की नसीहत दी है। शाह ने जोर देकर कहा कि ध्यान रहे महायुति में कोई भी दल चुनाव में किसी बागी को खड़ा ना करे। वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज सुबह 11 बजे नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से नामांकन भरेंगे। इसके पहले देवेंद्र फडणवीस 28 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करने वाले थे।
दिवाली के बाद महाराष्ट्र में पीएम मोदी की रैलियां
महाराष्ट्र में पीएम मोदी दिवाली के बाद ताबड़तोड़ रैलियां करने की तैयारी में हैं। पीएम मोदी 5 से 14 नवंबर तक महायुति के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगभग 8 दिनों तक महाराष्ट्र में कई चुनावी सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में रैली करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी ही नहीं महायुति के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे।