A
Hindi News महाराष्ट्र बजट पेश करते-करते पानी समझ पी लिया सैनिटाइजर, देखिए वीडियो

बजट पेश करते-करते पानी समझ पी लिया सैनिटाइजर, देखिए वीडियो

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को साल 2021-22 के लिए 39,038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। लेकिन, इस दौरान एक ऐसी घटना हो गई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने पानी समझकर सैनिटाइजर पी लिया।- India TV Hindi Image Source : ANI BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने पानी समझकर सैनिटाइजर पी लिया।

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को साल 2021-22 के लिए 39,038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। लेकिन, इस दौरान एक ऐसी घटना हो गई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश करने के दौरान गलती से सैनिटाइजर पी लिया।

इस दौरान की वीडियो भी है। वीडियो में BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार पानी समझकर सैनिटाइजर पीते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जैसे ही सैनिटाइजर की पहली घूंट भरी, वह समझ गए कि उन्होंने सैनिटाइजर पी लिया है और तुरंत ही उन्होंने सैनिटाइजर को मुंह से बाहर निकाल दिया। फिर, वहां मौजूद एक दूसरे शख्स ने उन्हें पानी लाकर दिया।

देखिए वीडियो

इसके बाद रमेश पवार ने पानी की घूंट भरी और फिर अपनी कुर्सी से उठकर वीडियो के फ्रेम से बाहर चले गए। वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं वह सभी इस घटना से चौंक गए और जाहिर है कि ऐसी घटना से कमरे में मौजूद बाकि सभी लोग भी चौंक गए होंगे। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, रमेश पवार की तबीयत ठीक है।

बता दें कि BMC ने 2021-22 के लिए 39,038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह अनुमानित बजट पिछले साल के  बजट से करीब 16.74 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल का अनुमानित 33,441 करोड़ रुपये का था।