BJP MLA Nitesh Rane Case: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे की गुमशुदगी के पोस्टर चिपके दिखे। जिसके बाद राणे के समर्थक उन पोस्टर्स को खोज-खोजकर फाड़ना शुरू कर दिए हैं। साथ ही लापता होने के पोस्टर चिपकाने का आरोप शिवसेना पार्टी पर लगा रहे हैं और इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे पर भी राणे के समर्थक भड़के नजर आए।
गुस्साए राणे के समर्थकों ने कहा है कि, अगर शिवसेना पार्टी अपने समर्थकों को ऐसा करने से नहीं रोकती है तो सीएम ठाकरे के पोस्टर भी चिपकने शुरू हो जाएंगे। क्योंकि, सीएम साहब सभी कई माह से गायब दिख रहे हैं। पोस्टर फाड़ने के दौरान समर्थकों ने ठाकरे के खिलाफ नारे भी लगाए। साथ ही गुस्से में पोस्टरों को फाड़कर फेंक भी दिया।
बता दें, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी कारण विधायक राणे गायब नजर आ रहे हैं। पुलिस की ओर से नितेश राणे को समन भी जारी किया गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के कंकावली में संतोष परब पर चार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। पुलिस को जांच में इसके तार राणे से जुड़े नजर आए हैं।