मुंबईः नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार बनाए जाने पर एनसीपी अजीत गुट पर बीजेपी भड़क गई है। सीनियर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को कहा कि नवाब मलिक आतंकवादी हैं और उन्होंने देश को तोड़ने की कोशिश की है। सोमैया ने कहा कि नवाब मलिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का एजेंट हैं और अजीत पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट देकर देश को धोखा दिया है।
किरीट सोमैया और आशीष शेलार ने खुलकर किया विरोध
महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल के चुनाव प्रचार के दौरान सोमैया ने कहा कि वह नवाब मलिक की उम्मीदवारी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते। वहीं, भाजपा मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से एनसीपी अजीत गुट के नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी। शेलार ने कहा है कि बीजेपी ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। भले ही उनके महायुति गठबंधन सहयोगियों को किसी भी उम्मीदवार की घोषणा करने का अधिकार है। उन्होंने पहले भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है।
नवाब मलिक को लेकर महायुति में टकराव
बता दें कि मंगलवार को नवाब मलिक के नामांकन दाखिल करने के बाद महायुति गठबंधन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई क्योंकि महायुति ने पहले ही उसी सीट पर शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया था। अणुशक्ति नगर से दो बार के विधायक नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह महायुति सहयोगी भाजपा के दबाव के कारण राकांपा द्वारा टिकट से इनकार किए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि अजीत पवार ने मलिक को आधिकारिक तौर पर एनसीपी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार (अजित पवार) के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं। सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं।
इनपुट- एएनआई