मुंबईः महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फ्री हैंड दे दिया है। बीजेपी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को मंत्रिमंडल के गठन किसे मंत्री बनाया जाए, किस मंत्री को कौन से विभाग दिया जाए, इसके लिए उन्हें फ्री हैंड दे दिया है। उन्हें यह बताया गया है कि देवेंद्र फडणवीस अपने हिसाब से मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं।
कौन विधायक मंत्री बनेगा, सीएम खुद करेंगे तय
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिस भी मंत्री को जो विभाग देंगे वह अंतिम माना जाएगा। मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में सीएम की सलाह को अंतिम निर्णय माना जाएगा। बता दें कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गृह विभाग अपने पास रखना चाहता है, वह किसी भी हाल में गृह विभाग अपने सहयोगी दलों को देना नहीं चाह रहा है।
शनिवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
वहीं, एनसीपी और शिवसेना भी अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय कर लेंगे। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को होगा। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार को होगा। एनसीपी के एक पदाधिकारी ने पहले संकेत दिया था कि बीजेपी को 20 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है, जबकि शिवसेना और एनसीपी को 10-10 मंत्री पद मिलने का अनुमान है।
5 दिसंबर को देवेंद्र फड़णवीस ने ली थी सीएम पद की शपथ
बता दें कि 5 दिसंबर को देवेंद्र फड़णवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अजीत पवार और एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मुंबई के आज़ाद मैदान में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे।