A
Hindi News महाराष्ट्र क्या इस बार भोकर में BJP लहरा पाएगी जीत का परचम? पलट सकता है पूरा पासा, समझें मुकाबले का पूरा समीकरण

क्या इस बार भोकर में BJP लहरा पाएगी जीत का परचम? पलट सकता है पूरा पासा, समझें मुकाबले का पूरा समीकरण

महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला होने वाला है। एक तरफ जहां बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण की बेटी चव्हाण श्रीजया अशोकराव को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने कदम कोंधेकर तिरूपति उर्फ ​​पप्पू बाबूराव पर भरोसा जताया है।

भोकर सीट का समीकरण।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV भोकर सीट का समीकरण।

Bhokar Assembly Seat: भोकर विधानसभा क्षेत्र 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए एक बार फिर तैयार है। यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भोकर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण की बेटी चव्हाण श्रीजया अशोकराव को बीजेपी ने टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने कदम कोंधेकर तिरूपति उर्फ ​​पप्पू बाबूराव को इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि पिछले कई बार से ये सीट कांग्रेस के खाते में रही है, लेकिन इस बार ये पासा बीजेपी की तरफ पलट सकता है। इस सीट पर चव्हाण परिवार का गढ़ माना जाता है। वहीं चुनाव से पहले अशोकराव चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और वह बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया और उनकी बेटी को प्रत्याशी बना दिया है। ऐसे में इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

भोकर सीट के प्रमुख उम्मीदवार

भोकर विधानसभा सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवार चव्हाण श्रीजया अशोकराव (बीजेपी), कदम कोंधेकर तिरूपति उर्फ ​​पप्पू बाबूराव (कांग्रेस), तिरुपति देवीदास कदम (जेडी-एस), साई प्रसाद सूर्यकान्त राव जाटलवाड (एमएनएस), सुरेश टीकाराम राठौड़ (वीबीए), कमलेश कुमार पांडुरंग राव चौदंते (बीएसपी), दिनेश मुक्तिराम लोन (रिपब्लिकन सेना), मखसूद ए. रज्जाक शेख (एआईएमआईएम) और नागनाथ लक्ष्मण घीसवाड (जनहित लोकशक्ति पार्टी) हैं। बता दें कि झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई-एमएल संयुक्त रूप से I.N.D.I.A के तहत झारखंड चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ चुनाव लड़ रही है। एनडीए में सीट समझौते के मुताबिक, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, आजसू 10 सीटों पर, जेडीयू 2 सीटों पर और एलजेपी (रामविलास) को 1 सीट दी गई है। वहीं I.N.D.I.A. ब्लॉक में झामुमो 43 सीटों पर, कांग्रेस 30 सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 6 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। झामुमो धनवार सीट पर सीपीआई-एमएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

भोकर में कब होगा मतदान? 

दरअसल, इस बार महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक साथ ही मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में महाराष्ट्र की अन्य 287 सीटों के साथ ही भोकर विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को ही मतदान होगा। वहीं भोकर सीट के नतीजे महाराष्ट्र की अन्य सभी सीटों के साथ ही 23 नवंबर (शनिवार) को घोषित किए जाएंगे।

भोकर विधानसभा सीट के बारे में

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान भोकर निर्वाचन क्षेत्र में 2,07,385 मतदाता थे। इनमें 1,09,312 पुरुष और 96,974 महिला मतदाता थे। निर्वाचन क्षेत्र में तीन मतदाता ट्रांसजेंडर थे। साल 2019 में भोकर निर्वाचन क्षेत्र में 1,096 डाक वोट डाले गए। भोकर में सेवा मतदाताओं की संख्या 231 (228 पुरुष और 3 महिला) थी। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में भोकर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 18,57,11 थी। इनमें 99,815 पुरुष और 84,945 महिला मतदाता थे। भोकर निर्वाचन क्षेत्र में 951 वैध डाक मत थे। विधानसभा चुनाव 2014 में भोकर में सेवा मतदाताओं की संख्या 94 (74 पुरुष और 20 महिलाएं) थी। 

भोकर विधानसभा सीट पर 2019 का हाल

विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो भोकर सीट पर कांग्रेस ने अशोकराव शंकरराव चव्हाण को प्रत्याशी बनाया था, जिन्होंने 97,445 वोटों (47.28%) के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्हें 67.78% वोट शेयर के साथ 1,40,559 वोट मिले। उन्होंने भाजपा नेता श्रीनिवास उर्फ ​​​​बापूसाहेब देशमुख गोर्थेकर को हराया, जिन्हें 43,114 वोट (20.79%) मिले। वहीं वीबीए नेता अयालवाड नामदेव नागोराव 17,813 वोटों (8.59%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा एसबीबीजीपी उम्मीदवार भगवान भीमराव कदम 2,069 वोट (1%) के साथ चौथे स्थान पर रहे। इस चुनाव में कुल वैध मतों की संख्या 2,07,382 (74.33%) थी।

भोकर विधानसभा सीट पर 2014 का हाल

विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें तो कांग्रेस नेता और अशोक चव्हाण की पत्नी अमिता अशोकराव चव्हाण ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 54.43% वोट शेयर के साथ 10,0781 वोट मिले। वहीं भाजपा उम्मीदवार डॉ. माधवराव किन्हालकर को 53,224 वोट (28.75%) मिले और वह उपविजेता रहे। अमिता अशोकराव चव्हाण ने किन्हालकर को 47,557 वोटों (25.88%) के अंतर से हराया था। इनके अलावा शिवसेना उम्मीदवार बबन अलियास रामराव बारसे 12,760 वोट (6.89%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एनसीपी उम्मीदवार देशमुख धर्मराज गणपतराव 7,809 वोट (4.22%) के साथ चौथे स्थान पर रहे। भोकर विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 1,83,782 (70.47%) थी।

भोकर विधानसभा सीट पर पिछले विजेता

  • 2019: अशोकराव शंकरराव चव्हाण (कांग्रेस) 
  • 2014: अमिता अशोकराव चव्हाण (कांग्रेस)
  • 2009: अशोक शंकरराव चव्हाण (कांग्रेस)
  • 2004: देशमुख श्रीनिवास (एनसीपी) 
  • 1999: देशमुख बालाजीराव गोपालराव (आईएनडी)
  • 1995: डॉ. किन्हालकर माधौराव भुजंगराव (कांग्रेस)
  • 1990: किनलकर माधवराव भुजंगराव (कांग्रेस)
  • 1985: बाबासाहेब देशमुख गोर्थेकर (कांग्रेस)
  • 1980: देशमुख बालाजीराव गोपालराव (कांग्रेस)
  • 1978: चव्हाण शंकरराव भाऊराव (आईएनडी)
  • 1972: चव्हाण शंकररो भानराव (कांग्रेस)

यह भी पढ़ें- 

नवनीत राणा की सभा पर हमला, बोलीं- 'अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, मेरे ऊपर थूका'

महाराष्ट्र की चार रैलियां छोड़ अचानक दिल्ली रवाना हुए अमित शाह, जानें क्या है वजह