Bhiwandi News: महाराष्ट्र के भिवंडी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 7 फुट का अजगर सोमवार को पेड़ पर चढ़ गया। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वहां अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दमकल की टीम और सर्प मित्रों को बुलाया गया और क्रेन के जरिए अजगर को पेड़ से नीचे उतारा गया। फिर रेस्क्यू टीम अजगर को बोरे में भरकर ले गई। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। अजगर पेड़ पर इतनी ऊंचाई तक कैसे चढ़ा और टहनियों में किस तरह लिपटा हुआ था, इस बात को लेकर इलाके में काफी चर्चा है।
नाशिक में पेड़ पर चढ़ गए थे तेंदुए
इससे पहले नाशिक में 2 तेंदुओं के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सामने आया था। यहां के सांगवी क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक फैला हुआ था और वह रिहायशी इलाको में खुलेआम घूमते नजर आए थे। सिन्नार क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या बढ़ने से नागरिकों में दहशत है। वन विभाग ने जिस क्षेत्र में तेंदुआ देखा, वहां के नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। दरअसल इस इलाके में एक ही पेड़ पर 2 तेंदुआ दिखाई दिए थे।