बारामती विधानसभा सीट पर गिनती पूरी हो चुकी है और इस सीट पर एक बार फिर से अजीत पवार ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने NCP(SP) के उम्मीदवार युगेंद्र श्रीनिवास पवार को 100899 वोटों के अंतर से हराया। हैं। अजीत पवार को इस चुनाव में 181132 वोट मिले। जबकि युगेंद्र श्रीनिवास पवार को 80233 वोट मिले।
इस सीट पर अजीत पवार का रहा है कब्जा
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बारामती विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जाती है क्योंकि यहां से शरद पवार के भतीजे अजीत पवार चुनाव लड़ते हैं। चूंकि, अब NCP दो धड़ों में बंट चुकी है इसलिए अजीत पवार इस सीट से भाजपा और शिवसेना शिंदे के साथ गठबंधन धर्म को निभाते हुए चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार इस सीट से उनके विरूद्ध BSP के चंद्रकांत दादू खरात और NCP(SP) के युगेंद्र श्रीनिवास पवार चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि अजीत पवार जब से इस सीट से लड़ते आ रहे हैं, वे चुनाव हमेशा जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार की स्थिति थोड़ी सी अलग है। पहले अजीत पवार NCP से चुनाव लड़ते थे और उनके साथ शरद पवार भी खड़े थे। सबसे बड़ी उपलब्धि ये थी कि इस सीट को NCP का गढ़ माना जाता है। साल 1999 से ही इस सीट पर NCP का कब्जा रहा है। लेकिन पार्टी के दो गुटों में बंट जाने से इस बार शरद पवार उनके विरोध में हैं।
2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
जिस BJP के साथ अजीत पवार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, BJP साल 2019 में उनके विरोध में थी। उस वक्त बीजेपी की ओर से इस सीट पर गोपीचंद पडलकर ने ताल ठोका था और उन्हें अजीत पवार ने करारी शिकस्त दी थी। 2019 के चुनाव में NCP के अजीत पवार को 195,641 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को 30,376 वोट ही मिले थे। हार-जीत का अंतर 165265 वोटों का था।
2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
अगर बात करें 2014 वाले विधानसभा चुनाव की तो उस वक्त NCP के अजीत पवार को अजीत पवार को 150,588 वोट मिले थे जबकि भाजपा के प्रभाकर दादाराम गावड़े को 60,797 वोट ही मिले थे। उस साल भी अजीत पवार अच्छे-खासे मार्जिन से चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को 89791 वोटों के अंतर से हराया था।