A
Hindi News महाराष्ट्र बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को अज्ञात शख्स द्वारा फोन पर धमकी मिली है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके आवास और ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने जीशान सिद्दीकी को ये धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। वहीं, धमकी देने वाले शख्स को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

धमकी के साथ पैसे के भी रखी गई मांग

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था। अज्ञात शख्स ने फोन पर जीशान सिद्दीकी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पैसे की भी मांग की है। इसके बाद से उनके घर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति 20 साल का है। उसका नाम गुरफान खान है। उसे मुंबई की निर्मलनगर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकी

मुंबई पुलिस ने कहा कि जीशान सिद्दीकी को मुंबई में अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने से कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी को मारने की सुपारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही उनके निशाने पर थे। उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें। इस तरह जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में ये भी बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को ही मारने की सुपारी दी गई थी।