A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र विधानसभा: कल दिखाया तेवर, आज MVA के MLA लेंगे शपथ, जानें कौन होगा स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा: कल दिखाया तेवर, आज MVA के MLA लेंगे शपथ, जानें कौन होगा स्पीकर

महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है, विपक्ष ने शनिवार को वॉक आउट किया था और आज विपक्षी नेता विधायक पद की शपथ लेंगे। जानिए विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा?

maharashtra politics- India TV Hindi Image Source : ANI विपक्ष के 115 विधायक शपथ लेंगे

महाराष्ट्र: प्रदेश में नई सरकार बन गई और विधानसभा की पहली कैबिनेट बैठक भी हो गई लेकिन महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की तरफ से कल यानी शनिवार को कहा गया कि उनके विधायक विधानसभा में शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। शनिवार को हंगामा करते हुए विधायकों ने शपथ के बहिष्कार का फैसला किया और आज ही यानी रविवार को विपक्षी नेताओं ने विधायक पद की शपथ लेने की तैयारी भी कर ली। अब सबसे बड़ी बात विधानसभा अध्यक्ष पद की है तो इसके लिए भाजपा के राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक लेंगे शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है, आज बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे, जिसमें से महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक भी शामिल हैं। इन सभी विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर सात दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने भी शपथ ली थी। बता दें कि सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, एमवीए में शामिल है।

राहुल नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया

इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। कोलाबा सीट से विधायक नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों - एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल दोपहर 9 दिसंबर को होना है।

राहुल स्पीकर को लेकर पहले खबर थी कि वे नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं लेकिन आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर इस कयासबाजी को खारिज कर दिया। विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद नो दिसंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।