महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा, "महाराष्ट्र की महिलाओं की सेफ्टी, मराठा रिजर्वेशन, मुस्लिमों पर हमले हो रहे हैं, कोई ये जिक्र नहीं कर रहा है। हाल ही में 70 साल के बुजुर्ग को ट्रेन में मारा गया।" उन्होंने कहा, "आप चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए, जब आप गरीबी को इतने करीब से देखते हैं तो जानते होंगे, जब आप प्रधानमंत्री बने थे, तब चावल 30 रुपये में बिकता था। आज चावल 72 रुपये में बिक रहा है। आटा 20 रुपये से 45 रुपये हो गया है।"
महायुति के नेताओं पर बरसे ओवैसी
उन्होंने कहा कि नमक उस समय 12 रुपये का था और अब 25 रुपये का हो गया है। कौन नमक हलाली-नमक हरामी कर रहा है? ये महाराष्ट्र की जनता को 20 तारीख को तय करना है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गरीब के घर में इन चीजों को खरीदने के लिए 1500 रुपये दिए जा रहे हैं और 1900 रुपये छीन लिए जा रहे हैं। शिंदे, फडणवीस, मोदी, अमित शाह गरीब का मजाक उड़ा रहे हैं। मैं भी आप लोगों को 1500 रुपये देता हूं, देखता हूं आप क्या कुछ कर सकते हैं इसमें। उन्होंने कहा कि ये महिलाओं की सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। क्या मोदी मराठा आरक्षण पर बात किए?
महाविकास अघाड़ी पर ओवैसी ने साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा, आरएसएस, शिंदे ने मिलकर औरंगाबाद से इम्तियाज जलील को कामयाब नहीं होने दिया। इन सब ने मिलकर इम्तियाज जलील की कामयाबी रोक दी। उसकी वजह से मैंने अपने बाजू को खो दिया। उन्होंने इस दौरान महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये क्या महाविकास अघाड़ी है। औरंगाबाद ईस्ट से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों लड़ रहे हैं। मालेगांव का भी यही हाल है। क्या प्लानिंग है। वही प्लानिंग है कि पूरे मिलकर मजलिस को हरा देंगे। इनको मालूम है कि अगर मजलिस 2 सीट पर भी जीत गई तो 288 पर भारी पड़ेंगे।