महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई के भायखला में रैली की। इस दौरान उन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। ओवैसी ने पीएम मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फड़नवीस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फड़नवीस तुम अमित शाह और मोदी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते।
ओवैसी ने कहा "जिहाद का मतलब जानते हो आप ? फड़नवीस बोल रहे वोट जिहाद होगा तो धर्मयुद्ध होगा ? सुनो फड़नवीस तुम जिहाद के मायने नहीं जानते। पीएम बोल रहे एक हैं तो सेफ हैं। मोदी जी मुस्लिम महिलाओं के मंगलसूत्र की बात करते हैं, मुस्लिम महिलाओं के ज्यादा बच्चे होने के बात करते हैं। आप बताओ आपके वालिद के कितने बच्चे हैं? अमित शाह के कितने भाई है?"
AIMIM के तीन सांसद होते तो वक्फ बोर्ड बिल नहीं आता
ओवैसी ने कहा कि अगर एआईएमआईएम के सिर्फ तीन सांसद चुनकर आते तो नरेंद्र मोदी वक्फ बोर्ड बिल लाने की हिम्मत नहीं करते। दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान आपके हाथ से चला जाएगा। मोदी डॉक्यूमेंट मांगते हैं। 200 साल पुरानी मस्जिद के डॉक्यूमेंट कहां से लाएंगे। कल हाजी अली दरगाह पर दावा करेंगे। कोई भी उम्मीदवार जीते बताओ वह तुम्हारी मस्जिद के लिए क्या करेगा ? उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसद वक्फ बिल के समय सदन से गायब हो गये थे। अब बोल रहे, यह ठाकरे नहीं वह ठाकरे अच्छा है।
मोदी, फड़नवीस, शिंदे को हराओ
ओवैसी ने कहा "कब जागोगे, कब उठोगे, जब आपकी प्रॉपर्टी, आपकी दरगाह, आपके कब्रिस्तान पर लिखा होगा ये प्रॉपर्टी वक्फ की नहीं है। मोदी, फड़नवीस, शिंदे को हराओ। एक शख्स ने हमारे नबी के बारे में गलत बात कही, किसने आवाज़ उठाई, उद्धव ठाकरे ने ? किस ने, सिर्फ इम्तियाज जलील ने आवाज उठाई। औरंगाबाद से मुंबई तक मोर्चा निकाला। आज बोल रहे एआईएमआईएम वोट काट रहे। अरे तब कहां गई थी आपकी ज़ुबान जब नबी का अपमान किया जा रहा था।