A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोले अन्ना हजारे? सामने आई उनकी पहली प्रतिक्रिया

VIDEO: अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोले अन्ना हजारे? सामने आई उनकी पहली प्रतिक्रिया

जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब समाज सेवी अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। कभी अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे एक साथ मंच में दिखाई देते थे।

समाज सेवी अन्ना हजारे- India TV Hindi Image Source : INDIA TV समाज सेवी अन्ना हजारे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस पर अब समाज सेवक अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया आई है। अन्ना हजारे ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल से पहले ही कह रहा था की राजनीति में मत जाओ। समाज की सेवा करो। बहुत बड़े आदमी बनोगे।'

आज जो होना था वह हो गया- अन्ना हजारे

इसके साथ ही अन्ना हजारे ने कहा, 'कई साल तक हम लोग साथ में थे। उस समय मैंने बार-बार कहा की राजनीति में नहीं जाना। समाज सेवा आनंद देती है। आनंद बढाओ लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही। आज जो होना था वह हो गया। उनके दिल में क्या है मैं क्या जानू?

जनता के आदेश पर सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा- केजरीवाल

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दिल्ली में चुनाव होने में अभी कई महीने बाकी हैं। मुझे कानूनी अदालत से न्याय मिला, अब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।' 

दो दिन के अंदर AAP विधायकों की होगी बैठक

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल निर्दोष हैं या दोषी? अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें।' उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए अगले दो दिनों के अंदर AAP विधायकों की बैठक होगी।'

नवंबर में कराए जाएं विधानसभा के चुनाव 

आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जाएंगे और उनका समर्थन मांगेंगे। दो दिन बाद इस्तीफे के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने यह भी मांग की है कि दिल्ली में फरवरी में होने वाले चुनाव महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों के साथ ही नवंबर में कराए जाएं।