मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के 100 करोड़ हर महीने वसूली के आरोपों पर गृह मंत्री अनिल देशमुख का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट कर परमबीर सिंह के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में परमबीर सिंह ने लिखा है कि सूबे के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए कहा था। उद्धव को लिखी अपनी चिट्ठी में परमबीर ने कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्हें हर महीने 100 करोड़ रुपये चाहिए, और उन्होंने सचिन वाजे से कहा था कि हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर दिए जाएं।