A
Hindi News महाराष्ट्र 'समंदर लौट कर आ गया है', देवेंद्र फडणवीस की जीत पर अमृता फडणवीस का बयान

'समंदर लौट कर आ गया है', देवेंद्र फडणवीस की जीत पर अमृता फडणवीस का बयान

देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। इस बीच इंडिया टीवी ने उनकी पत्नी अमृता फडणवीस से बात की। अमृता फडणवीस ने इस दौरान कहा, समंदर लौटकर वापस आ चुका है।

Amrita Fadnavis statement on Devendra Fadnavis victory said samandar laut kar wapis aagya hai- India TV Hindi Image Source : INDIA TV देवेंद्र फडणवीस की जीत पर अमृता फडणवीस का बयान

"मेरा पानी उतरता देख, किनारे पर घर मत बसा लेना, समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा जरूर।" देवेंद्र फडणवीस ने राजनीति में बहुत पहले इस वाक्य का इस्तेमाल किया था। कभी सत्ता में हो रहे फेरबदल और बदलाव के कारण उन्हें डिप्टी सीएम बनना पड़ा तो कभी उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा। लेकिन देवेंद्र फडणवीस इस बीच एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सीएम बन चुके हैं। 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को जीत मिली। भाजपा ने अकेले दम पर 120 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बने हैं और एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं।

समंदर लौटकर आ गया: अमृता फडणवीस

इस बीच इंडिया टीवी ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से बात की। इस दौरान अमृता फडणवीस ने देवेंद्र फडणवीस के उसी बयान को दोहराते हुए कहा, 'समंदर लौटकर आ गया है।' उन्होंने कहा कि देवेंद्र जी दोबार आ चुके हैं। महाराष्ट्र को अब अगले लेवल पर लेकर जाना है। बहुत कुछ करने को है। चाहे अच्छी-अच्छी योजनाएं हों, किसानों के लिए काम करना हो, तकनीकी के लिए काम करना हो, बहुत कुछ करना है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये पता है कि आखिर सच्चाई की जीत होती है और बुराई की हार होती है। आज वही हुआ है।

और क्या बोलीं अमृता फडणवीस

उन्होंने आगे कहा कि सागर-वर्षा तो निवास स्थान है। लोगों के मन में रहना और हर दम लोगों के मन में अपने कामों की वजह से रहना ये अलग है। देवेंद्र जी हमेशा लोगों के मनों में रहते हैं अपने कामों की वजह से। उन्होंने आगे कहा कि मैं यही कहूंगी कि आज बहुत खुशी का दिन है। जिस तरह से उनके साथ धोखा हुआ, मुझे यकीन था कि वह एक बार फिर वापस आएंगे और सही मार्ग से वापस आएंगे और वहीं हुआ। बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।