अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में चंद्र ज्योति के पेड़ के बीज खाने से 50 स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं जिनमें से 18 बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ गई है। यह घटना अमरावती के कुम्भी वाघोला इलाके की है। चंद्रज्योति का पेड़ जिसे स्थानीय लोग चांदनी वृक्ष भी कहते हैं इसका बीज काजू के समान दिखाई देता है लेकिन ये काफी जहरीला होता है। इसे खाने से शरीर में डिहाइड्रेशन और पानी की कमी हो जाती है। इसके अलावा तेज बुखार आता है और कंपकंपी लगने लगती है।
बच्चों द्वारा इन बीजों को खाने से उन्हें उल्टी दस्त हो गए और तेज बुखार आ गया जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय नगरपरिषद अस्पताल में भर्ती करवाया। अचलपुर तहसील अंतर्गत स्कूल के सभी 18 बच्चों में 2 लड़कियों की हालत बिगड़ने के बाद उन दोनों को अचलपुर तहसील के जिला अस्पताल ले जाया गया है।