A
Hindi News महाराष्ट्र योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, भाषण के बीच में बोले- ‘अभी 15 मिनट बाकी हैं’

योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, भाषण के बीच में बोले- ‘अभी 15 मिनट बाकी हैं’

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर पलटवार किया और इत्तेहाद का नारा दिया।

Akbaruddin Owaisi, Akbaruddin Owaisi Speech, Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : X.COM/AKBAROWAISI_MIM AIMIM नेता अकबरूद्दीन ओवैसी।

संभाजीनगर: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर पलटवार किया है। अकबरुद्दीन ने योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के मुकाबले में इत्तेहाद का नारा लगाया है और मुसलमानों से एकजुट होकर उनकी पार्टी को वोट करने की अपील की है। अकबरुद्दीन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में मजहब के नाम पर नफरत की सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग, बीफ, घर वापसी, टोपी और दाढ़ी के नाम पर ‘काटा’ जा रहा है।

‘हिंदुस्तान मेरा भी है’

अकबरुद्दीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'बंटोगे तो कटोगे से लोगों को कई एतराज है। लेकिन मैं ये कहूंगा कि बीफ के नाम पर, मॉब लिंचिंग और घर वापसी के नाम पर, टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी रखने के नाम पर तो तुम बांट रहे हो। क्या इससे मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है? मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना क्या देश को बांटना नहीं है? मैं, अकबरुद्दीन ओवैसी, एक मुसलमान कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी और योगी, हिंदुस्तान जितना आपका है उतना ही मेरा भी है।' अकबरुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुसलमान हैं, इसलिए मुसलमानों की आवाज उठाते हैं।

‘अभी 15 मिनट बाकी है’

अकबरुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए रात के 09:45 पर कहा कि ‘कैंपेनिंग का टाइम 10 बजे, अभी 15 मिनट बाकी है।’ बता दें कि कुछ साल पहले अकबरुद्दीन ने कथित तौर पर ‘15 मिनट’ का जिक्र करते हुए एक विवादित भाषण दिया था। उन्होंने अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बार-बार निशाना साधा। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 20 नवंबर को आसमान में सिर्फ ‘पतंग ही पतंग’ होगी। बता दें कि पतंग AIMIM का चुनाव चिह्न है और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।