A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: बहू को बूढ़ा होने तक ऐसे ही देखते रहना पड़ेगा? भतीजे अजित पवार ने चाचा से ये क्या कहा

महाराष्ट्र: बहू को बूढ़ा होने तक ऐसे ही देखते रहना पड़ेगा? भतीजे अजित पवार ने चाचा से ये क्या कहा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भतीजे अजित पवार ने बिना चाचा शरद पवार का नाम लिए कहा है कि, कबतक कोई इंतजार करे, अब तो अपनी विरासत किसी को सौंप दो।

maharashtra politics- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र की सियासी जंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत तेज हो गई है। शरद पवार द्वारा एनसीपी (अजित पवार) में की जा रही सेंधमारी से नाराज अजित पवार ने बिना नाम लिए चाचा शरद पवार पर निशाना साधा औऱ कहा कि बुजुर्ग हो गए हो.. अब तो किसी पर जिम्मेदारी दे दो.. हमें कब जिम्मेदारी दोगे.. जब हम बूढ़े हो जाएंगे तब? 4 दिन सास के होने के बाद 4 दिन बहू के भी आते हैं.. क्या बहू को बूढ़े होने तक इंतजार करना पड़ेगा? इतना हठ क्यों...क्या हम काम नहीं कर सकते है?

जब बूढ़े हो जाएंगे तब दोगे जिम्मेदारी

बता दें कि महाराष्ट्र के मावल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने अप्रत्यक्ष रूप से शरद पवार पर तंज कसा और कहा कि मैं नाना नवले को कहता रहता हूं कि नाना अब आप बुजुर्ग हो गए हो, अब किसी पर जिम्मेदारी दे दीजिए ना। कब देंगे.. क्या जब हम बूढ़े हो जाएंगे (तब दोगे).. वक्त के हिसाब से.. जब एक पिता 70 वर्ष पार कर देता है तब वो अपने बेटे को अपनी जिम्मेदारी दे देता है ना .. कहते हैं ना कि बहू और बेटा अब आप करिए।

4 दिन सास के बाद 4 दिन बहू के भी आते हैं

अजित पवार ने आगे कहा बूढ़े माता पिता कहते हैं कि मेरे जीवित रहते हुए आप जिम्मेदारी संभालो, हमने बहुत कर लिया।  लेकिन कुछ लोग(शरद पवार) सुनते ही नहीं है। इतना हठ क्यों.. क्या दूसरा कर नहीं पाएगा। अरे, हम जो कहते है वो करते हैं। मुझे किसी का अपमान नहीं करना है, उन्होंने कारखाना खड़ा किया, हम उसका सम्मान करतें है ..हमें अभिमान है। लेकिन वक्त के हिसाब से जैसे 4 दिन सास के होते हैं, उसी तरह क्या 4 दिन बहू के आएंगे कि नहीं? या बहू को बूढ़ा होने तक ऐसे ही देखते रहना पड़ेगा। इसका कहीं ना कहीं विचार किया जाना चाहिए।

बता दें कि नाना नवले महाराष्ट्र के बुजुर्ग नेता है, पूर्व सांसद हैं और पवार परिवार के करीबी भी हैं। अजित पवार ने ये बयान नाना नवले का नाम लेकर दिया लेकिन उनका इशारा इस पूरे बयान में चाचा शरद पवार की ओर था।