A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र के भावी CM अजित पवार... समर्थन में लगे पोस्टर तो NCP नेता की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र के भावी CM अजित पवार... समर्थन में लगे पोस्टर तो NCP नेता की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

अजित पवार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया जा रहा है उसे बंद करें, मैंने कभी नहीं कहा कि ऐसे पोस्टर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के पॉलिटिकल क्राइसिस पर सुनवाई चल रही, जब फैसला आएगा, तब बात करेंगे।

अजित पवार- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अजित पवार

महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक बार फिर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर एक बार फिर ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वो बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। साथ ही ऐसी अटकलें भी हैं कि अजित पवार महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री हो सकते हैं। अजिव पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करते हुए राज्य भर में कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सीएम पद को लेकर पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। इस पर अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है।

राज ठाकरे को लेकर क्या बोले अजित पवार?

इन सबको लेकर अजित पवार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया जा रहा है उसे बंद करें, मैंने कभी नहीं कहा कि ऐसे पोस्टर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के पॉलिटिकल क्राइसिस पर सुनवाई चल रही, जब फैसला आएगा, तब बात करेंगे। वहीं, राज ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अजित पवार को शरद पवार का ख्याल रखना चाहिए, इस पर अजित पवार ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि राज ठाकरे ने जिस तरह से अपने चाचा का ख्याल रखा है, उसी तरह हम भी रखेंगे।

शाह के बयान पर क्या बोले एनसीपी नेता? 

अमित शाह के कर्नाटक में दिए बयान पर अजित पवार ने कहा कि जिनके पास गृहमंत्री पद की जिम्मेदारी है उनका इस तरह का बयान सही नहीं है, लेकिन दो तरह से बयानबाजी होती है, एक जो विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जाती है और दूसरा कभी कोई जानकारी मिलती है उसके आधार पर होती है, तो मुझे लगता है यह चुनाव को देखते हुए बयानबाजी की गई है। बता दें कि अमित शाह ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो दंगे हो सकते हैं।