A
Hindi News महाराष्ट्र कैबिनेट बंटवारे के बाद अजित पवार का आया बयान, बोले- जाहिर है, कुछ मंत्री नाखुश हैं

कैबिनेट बंटवारे के बाद अजित पवार का आया बयान, बोले- जाहिर है, कुछ मंत्री नाखुश हैं

मंत्रालय बंटवारे के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चूंकि मंत्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रत्येक मंत्री को एक विभाग देना ही था।

अजित पवार- India TV Hindi Image Source : PTI अजित पवार

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है। मंत्रालय बंटवारा के एक दिन बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिक संख्या और विभाग आवंटन की सीमा को स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि इस स्थिति में कुछ मंत्री स्वाभाविक रूप से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लंबित परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

मंत्रियों के विभाग आवंटन पर प्रतिक्रिया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल में केवल छह राज्य मंत्री शामिल हैं, जबकि बाकी 36 कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने कहा, "चूंकि मंत्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रत्येक मंत्री को एक विभाग देना ही था। जाहिर है कुछ मंत्री खुश हैं और कुछ नहीं।" पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि वित्त मंत्रालय, जो उन्होंने अपने पास रखा है, को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोमवार से वह अपना कार्यभार संभालेंगे और मंत्रालय से जुड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

लंबित परियोजनाओं पर काम होगा शुरू

अजित पवार ने इस दौरान राज्य में लंबित परियोजनाओं को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 20 नवंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई परियोजनाओं पर अस्थायी रूप से काम रोकना पड़ा था। हालांकि, चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थे और अब इन परियोजनाओं पर फिर से काम शुरू हो जाएगा। पवार ने कहा, "हमें लंबित परियोजनाओं के बारे में कई पत्र मिले हैं। हमें थोड़ा समय दीजिए, हर काम पूरा हो जाएगा।"

बारामती में अजित पवार का रोड शो 

अजित पवार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में एक रोड शो का नेतृत्व किया और अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। अजित पवार ने यह भी बताया कि सरकार की प्राथमिकता राज्य के विकास और लंबित परियोजनाओं को पूरा करने पर होगी। बता दें कि अजित पवार को वित्त के साथ-साथ स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट का मंत्रालय मिला है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

"दुनिया में जितने भी अत्याचार हुए....", धर्म को लेकर मोहन भागवन का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

मंदिर के बाद 150 साल पुरानी बावड़ी की खोज, खुदाई के दौरान मिली दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां