A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र चुनाव में क्या एक बार फिर साथ में आएगी चाचा-भतीजे की जोड़ी? शरद पवार ने दिया मजेदार जवाब

महाराष्ट्र चुनाव में क्या एक बार फिर साथ में आएगी चाचा-भतीजे की जोड़ी? शरद पवार ने दिया मजेदार जवाब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच भतीजे अजीत पवार के साथ उनकी जोड़ी को लेकर सवाल किया गया है। इस पर शरद पवार ने मजेदार जवाब दिया है।

अजित पवार और शरद पवार- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अजित पवार और शरद पवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह और उनके भतीजे अजित पवार परिवार के रूप में साथ-साथ हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अजित एक अलग राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं। कोंकण क्षेत्र के चिपलून में शरद पवार से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या चाचा-भतीजे की जोड़ी को एक बार फिर साथ में आनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'कम से कम घर में हम एक साथ हैं।'

अजित पवार ने पिछले साल की थी बगावत

भतीजे अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बगावत की थी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यंत्री के रूप में वह शामिल हो गए थे। हाल के समय में उनके सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अजित पवार एक अलग पार्टी में- शरद 

अजित पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि उनका अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था, इस पर शरद पवार ने कहा, 'वह एक अलग पार्टी में हैं। हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें?' 

MVA में सीएम का चेहरा कोई मुद्दा नहीं

विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फिलहाल यह कोई जरूरी मुद्दा है।' एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार (NCP-SP), कांग्रेस और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-UBT) शामिल हैं। 

महाराष्ट्र की जनता MVA को देगी मौका

एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने कहा कि आपातकाल के बाद जब चुनाव हुए तो मतदान से पहले प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में मोरारजी देसाई के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, 'हमारा (एमवीए का) प्रयास समाजवादी पार्टी (SP) और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी जैसी अन्य पार्टियों की मदद से महाराष्ट्र में एक प्रगतिशील सरकार का विकल्प देना है।' शरद पवार ने कहा, 'हमने महसूस किया ​​है कि महाराष्ट्र के लोगों ने आगामी चुनाव में हमें (MVA) मौका देने का मन बना लिया है।' 

तिरुपति के लड्डुओं के बारे में भी बोले शरद पवार

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए खराब गुणवत्ता वाले घी का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें जानवरों की चर्बी मिली हुई थी। इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'अगर कुछ मिलाया गया था तो यह बहुत गलत है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'

भाषा के इनपुट के साथ