सांगली: महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसलस, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हिंसक घटनाएं सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए नितेश राणे ने कहा कि पुलिस वालों को 24 घंटे की छुट्टी दे दो, उसके बाद तुम अपनी ताकत दिखाना और हम हमारी ताकत दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं नितेश राणे के इस बयान के बाद एआईएमआईएम नेता वारिस पठान भड़क उठे। उन्होंने नितेश राणे को खुली धमकी देते हुए कहा कि मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन जाएगा स्ट्रेचर पर।
क्या बोले नितेश राणे
दरअसल, बीते दिनों महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के कुछ शहरों में गणपति वर्सजन के दौरान हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। इन्हीं घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक सभा के दौरान प्रतिक्रिया दी। नितेश राणे ने सभा में कहा कि पुलिस वालों को 24 घंटे की छुट्टी दे दो, उसके बाद तुम अपनी ताकत दिखाना और हम हमारी ताकत दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इनकी धमकियों से डरने वाले लोग हम हैं क्या? मैं इनको कहना चाहता हूं कि पुलिस को एक दिन की छुट्टी दे दो, तुम तुम्हारी ताकत दिखाना और हिंदू के तौर पर हम हमारी ताकत दिखाने मैदान में उतरते हैं। फिर हमें भी देखना है कि उस दिन के बाद दूसरे सुबह हिन्दू दिखते हैं कि मुसलमान दिखते हैं।
वारिस पठान का बयान
वहीं नितेश राणे के इस बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भी पलटवार किया है। उन्होंने नितेश राणे को खुली धमकी देते हुए कहा कि कुत्ते भोंकते रहते हैं, शेर को कोई फर्क नहीं पड़ता है। नितेश राणे बोलते हैं कि 24 घंटे के पुलिस को हटा दो, क्या करोगे तुम। अगर यही बात मैंने कही होती तो अभी मैं जेल में होता। नितेश राणे बोलते हैं कि मुसलमानों की मस्जिद में घुस कर मारेंगे। अरे मस्जिद में आएगा तो दो टांगों पर लेकिन जाएगा स्ट्रेटर पर ही। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी महाराष्ट्र में दंगे कराना चाहती है और कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें-
नागपुर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, आतिशबाजी में झुलसीं 10 महिलाएं; सामने आया Video
Tirupati Laddu Case: लैब रिपोर्ट आने के बाद CM चंद्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, बोले- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'