A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को चारों खाने चित कर दिया है और बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है।

BJP- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बीजेपी ऑफिस

मुंबई: महाराष्ट्र के चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत होती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर लगा है। गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।

नतीजों की शुरुआत में ही बनाई बढ़त 

आज सुबह 8 बजे जब नतीजे सामने आने शुरू हुए, उसी समय से बीजेपी गठबंधन ने बढ़त बनाई हुई थी। ये सिलसिला लगातार आगे बढ़ता गया, जिसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी गठबंधन 200+ सीटों पर आगे निकल गया और कांग्रेस गठबंधन 58 सीटों पर सिमट गया।

फडणवीस बन सकते हैं सीएम 

महायुति की सरकार में वापसी के बाद अब चर्चा ये हो रही है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा? मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में सीएम पद की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस को राज्य का नया सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष, उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे हैं। फडणवीस के घर में हलचल तेज है। 

पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, जीत की देंगे बधाई

पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देंगे। इस दौरान पीएम अपना संबोधन भी देंगे। 

देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास पर जश्न की तैयारी 

देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है। देवेंद्र की मां ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई दी है। देवेंद्र के घर में जश्न का माहौल है।

एकनाथ शिंदे का बयान भी आया सामने

महाराष्ट्र में जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट हमें मिला है। महायुति के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम कर रहे थे। उन्होंने हमें ऐसी विजय दी है जो कभी नहीं हुआ- न भूतो न भविष्यति। शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब मिलकर काम करती है तो विकास होता है। हमारे राज्य को केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है।